कुख्यात नक्सली बसव राजू के मारे जानेसे फैली दहशत, कमांडर राकेश समेत 24 ईनामी नक्सलियों ने किया समर्पण

कुख्यात नक्सली बसव राजू के मारे जानेसे फैली दहशत, कमांडर राकेश समेत 24 ईनामी नक्सलियों ने किया समर्पण
जगदलपुर - TIMES OF BASTAR

23 मई 2025 बीजापुर :- अबूझमाड़ मुठभेड़ में बुधवार को नक्सल चीफ़ बशव राजू समेत 27 नक्सलियों के मारे जाने के बाद 24 ईनामी नक्सली संगठन छोड़कर समर्पण करने बीजापुर पहुंचे। बताया जा रहा है कि, समर्पण करने वाले सभी 24 नक्सली बीजापुर के अलग- अलग एरिया कमेटी में सक्रिय थे। ये सभी अचानक एसपी आफिस बीजापुर पहुंचे। आनन-फानन में बीजापुर एसपी डॉक्टर जितेंद्र यादव ने मीडिया बुलाई और सबके सामने समर्पण करने वालों को पेश किया।

इन पर कुल 87.5 लाख का था ईनाम

शुक्रवार को समर्पण करने वाले 24 नक्सलियों में कुल 87.5 लाख 'केै इनामी शामिल हैं। समर्पण करने वालों में डिप्टी कमांडर राकेश भी शामिल है। राकेश बस्तर में घटित सभी बड़ी नक्सल वारदातों मे शामिल रहा। नक्सली कमांडर राकेश पर 10लाख का इनाम घोषित था।