दन्तेवाड़ा जिले में चलाये जा रहे लोन वर्राटू (घर वापस आईये) अभियान से प्रभावित होकर  02 माओवादियों ने किया आत्मसमर्पण

दन्तेवाड़ा जिले में चलाये जा रहे लोन वर्राटू (घर वापस आईये) अभियान से प्रभावित होकर  02 माओवादियों ने किया आत्मसमर्पण
जगदलपुर - TIMES OF BASTAR

 आत्मसमर्पित माओवादी पूर्वी बस्तर डिवीजन के आमदई एरिया कमेटी अंतर्गत तोड़मा आरपीसी में थे सक्रिय।

2 दिसंबर 2024 दन्तेवाड़ा :- जिला दन्तेवाड़ा में पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज  सुन्दरराज पी0 (भा.पु.से.), पुलिस उप महानिरीक्षक दन्तेवाड़ा रेंज कमलोचन कश्यप (भा.पु.से.), पुलिस उप महानिरीक्षक (परि0) सीआरपीएफ दन्तेवाड़ा रेंज  राकेश कुमार, पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा  गौरव राय (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्मृतिक राजनाला (भा.पु.से.) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा  रामकुमार बर्मन (रा.पु.से.) के मार्गदर्शन में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन लोन वर्राटू (घर वापस आईये) अभियान तथा छ0ग0 शासन की ‘‘पुनर्वास नीति’’ के तहत जिला पुलिस बल और सीआरपीएफ के द्वारा भटके हुए माओवादियों को समाज की मुख्यधारा में जोड़ने के लिए लगातार संपर्क एवं संवाद कर शासन की नक्सल पुनर्वास नीति का व्यापक प्रचार-प्रसार गॉव-गॉव तक किया जा रहा है, इसके प्रभाव में लगातार शीर्ष माओवादियों सहित भटके हुए माओवादियों द्वारा आत्मसमर्पण किया जा रहा है। नक्सलियों के अमानवीय, आधारहीन विचारधारा एवं उनके शोषण, अत्याचार तथा स्थानीय आदिवासियों पर होने वाले हिंसा, माओवादी संगठनों के भीतर आंतरिक मदभेद और जंगलो में रहने की कठिनाईयों से तंग आकर नक्सलवाद की ओर भटके युवा अब समाज के मुख्यधारा में जुड़ने का संकल्प करके 02 माओवादियों क्रमशः
 1. तोड़मा आरपीसी जीआरडी सदस्य दशरु कोवासी पिता स्व0 माटा कोवासी उम्र लगभग 44 वर्ष जाति मुरिया निवासी तोड़मा मटासीपारा थाना बारसूर जिला बीजापुर एवं
2. तोड़मा आरपीसी केएएमएस सदस्या पायको मांडवी पति लक्ष्मण कश्यप उम्र लगभग 31 वर्ष जाति मुरिया निवासी तोड़मा मुसकोंटापारा थाना बारसूर जिला बीजापुर ने आत्मसमर्पण की इच्छा जाहिर करते हुये लोन वर्राटू (घर वापस आईये) अभियान के तहत दिनांक 02.12.2024 को  पुलिस उप महानिरीक्षक दन्तेवाड़ा रेंज  कमलोचन कश्यप (भा.पु.से.), पुलिस उप महानिरीक्षक (परि0) सीआरपीएफ दन्तेवाड़ा रेंज  राकेश कुमार, पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा गौरव राय (भा.पु.से.), कमाण्डेंट 195वीं वाहिनी सीआरपीएफ  राजीव कुमार , द्वितीय कमान अधिकारी 195वीं वाहिनी सीआरपीएफ सुभाष चंद्र प्रसाद , द्वितीय कमान अधिकारी 195वीं वाहिनी सीआरपीएफ श्री  विक्रांत वर्मा, सहायक कमांडेंट 195वीं वाहिनी सीआरपीएफ   जफर आलम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  स्मृतिक राजनाला (भा.पु.से.) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा  रामकुमार बर्मन (रा.पु.से.) के समक्ष डीआरजी कार्यालय दन्तेवाड़ा में आत्मसमर्पण किये।